RANCHI: ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से 15 जून तक सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर मेकॉन चौक से रूट डायवर्ट किया है। मेकॉन चौक के समीप देवेंद्र मांझी चौक से राजेंद्र चौक के बीच वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां फ्लाईओवर का गार्डर लगाया जा रहा है। इसके लिए मशीनें लाकर सड़क पर खड़ी की गई है।
ट्रैफिक एसपी हारीश बिन जमा ने आदेश जारी कर कहा है कि देवेंद्र मांझी चौक से राजेंद्र चौक के बीच फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस मार्ग के वाहनों के परिचालन से काम में बाधा आएगी । दुर्घटना भी हो सकती है। इसको देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया। रूट डायवर्ट किए जाने से मार्गो पर जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। पुलिस ने एक ही मार्ग से वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था की है। ऐसे में उस मार्ग में वाहनों का लोड बढ़ेगा, जो जाम का कारण बनेगा। पहले दिन ही बहुत जाम लग रहा है।
नया रूट चार्ट जारी
ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। इनके तहत हिनू की ओर से आने वाले वाहनों को भी देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक से अंबेडकर चौक से कमांडेंट आवास होते हुए राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज की ओर जाने दिया जाएगा। उसी प्रकार ओवरब्रिज से आने वाले वाहनों को राजेंद्र चौक, कमांडेंट आवास, अंबेडकर चौक, मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक से हिनू की ओर भेजा जाएगा।
ऐसे होगा परिचालन
बिरसा चौक-हिनू से मेन रोड जाने के लिए; देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक से दाहिना मुड़कर अंबेडकर चौक, कमांडेंट हाउस, राजेंद्र चौक, ओवरब्रिज होते हुए मेन रोड की ओर जा सकेंगे।
हिनू से अरगोड़ा जाने के लिए: देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक से दाहिना मुड़कर अंबेडकर चौक, कमांडेंट हाउस , राजेंद्र चौक, ओवरब्रिज से बिग बाजार के बगल के रास्ते से मुड़कर कडरू पुल के नीचे से हज हाउस से अरगोड़ा चौक जा सकेंगे।
अरगोड़ा से हिनू जाने के लिए : कडरू फ्लाईओवर से मेकॉन चौक होते हुए हिनू और बिरसा चौक जा सकेंगे, लेकिन उस मार्ग में वापस होने पर पाबंदी लगाई गई है।