पश्चिमी चंपारण के बगहा से हथियार लहरा के वीडिओ बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक का वीडिओ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात करने की बात कह रही है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार वीडिओ में दिख रहा युवक गंडक दियारा पार के धनहा थाना अंतर्गत मधुबनी का रहने वाला है। यहाँ के BDC वासुदेव साह का पुत्र किसन शाह बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया युवक नाबालिग लग रहा है। वायरल वीडिओ में युवक ने दो अलग अलग ड्रेस पहनकर अलग-अलग रिल्स बनाया है। दोनों वीडियो में वह पिस्टल लहराते हुए दिख रहा है। वीडिओ वायरल होते ही प्रशासन भी एक्शन में आ गया। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि वायरल वीडिओ के सत्ययता की जांच की जा रही इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले भी हथियार लहराकर वीडिओ बनाने का मामला सामने आ चुका है। कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर में एक लड़की को हथियार के साथ रील्स बनाना महंगा पड़ा था। रिल्स में हाथ में पिस्टल पकड़े एक युवती भोजपुरी गाना पर अपना जलवा बिखेर रही है । रिल्स के वायरल होने के बाद सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने युवती को चिन्हित कर कारवाई के आदेश दिया।