विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक तख्ती लेकर पहुंचे हैं। वह यह भी माना जा रहा है कि या विधानसभा क्षेत्र हंगामेदार होने वाला है और इस सत्र में साहिबगंज हत्याकांड और नियोजन नीति का मामला गरमाया रहेगा। वहीं भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि हम लोग तो सदन में आते हैं कि काम की बात हो यह सोच कर ही आते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे भी हमारे क्षेत्र में कोई विकास भी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं।
बहू बेटियों पर बांग्लादेशी लोग कब्जा कर रहे हैं
वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहिबगंज हत्याकांड काफी विभत्स है। संथाल में इस तरह की घटना 12 नहीं सैकड़ों लोग हैं जो पहाड़िया जी आदिवासियों से शादी कर रखी है। ऐसे में भविष्य में इस तरह की घटना होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी। इसके लिए पिछले दिनों में आपने देखा होगा कि अगर इस पर बात करते हैं तो वह कहते हैं कि बांग्लादेश की घुसपैठ की बात करते हैं।
एक तरह से बांग्लादेशियों वहां बसाया जाया जा रहा है। वहां के जो गरीब संथाल है गरीब पहाड़ियां है, जो रोजगार की तलाश में संथाल परगना और झारखंड छोड़कर बाहर जा चुके हैं और उनकी बहू बेटियों पर बांग्लादेशी लोग कब्जा कर रहे हैं। मैंने तो बार बार कहा है कि संथाल परगना के झारखंड में यह तो एनआरसी की जरूरत है। ताकि एक बार तो पता चले कि कौन कहां से आए हैं कहां कब तक से बसे हैं, किस प्रकार से बसे हैं। ताकि यह जो संथाल परगना का डेमोग्राफी बदल रहा है। इस पर हम सबको चिंतित होती है।
फांसी की भी सजा कम पड़ेगी
वही दीपिका पांडे सिंह ने साहिबगंज हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत ही बर्बरता की गई हुई हत्या है और इस तरह की काम को करने वाले को फांसी की भी सजा कम पड़ेगी। हम लोगों ने बहुत गंभीरता से इस घटना को मुख्यमंत्री साथ विधायक दल की बैठक हुई थी उसमें हम लोगों ने लोगों ने बात रखी है। पहले भी जो घटना हुई रांची में हुई महिलाओं के साथ उसमें सजा निश्चित हुई है, लेकिन इस तरह के मामले में बगैर किसी देरी के जो हत्या करने वाला है। उसको फांसी की सजा हो। इसकी हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है.।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: झारखंड पुलिस के दामन पर धब्बा लगा रहे 2018 बैच तीन के दरोगा सस्पेंड, पढ़ें क्या है पूरा मामला
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है
बन्ना गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है, इसलिए वह राज्य के बहुत ऐसे मुद्दे हैं जो उनके शासन में बहुत ज्यादा होते थे और हम लोग मजबूती के साथ शक्ति के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। जो मुद्दे राज्यव्यापी मुद्दे हैं और राज्यव्यापी मुद्दे से तो भाजपा भटक रही है लॉ एण्ड ऑर्डर मजबूती से लागू कर रहे हैं। घटना हुई है उसमें गिरफ्तारी होगी जेल जाएंगे। और उनको स्पीडी ट्रायल होंगे और सारी प्रक्रियाएं होंगी।