BOKARO: बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र बियाड़ा स्थित जमीन पर राज्य प्रदूषण बोर्ड की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से छाई की डंपिंग की जा रही है। जिससे यहां के विस्थापित ग्रामीण काफी आक्रोशित है।
गांव के तालाब दूषित
गलत तरीके से छाई की डंपिंग करना व इससे प्रभावित समस्याओं को लेकर विस्थापित विरोध जता रहे हैं। क्षेत्र के मुखिया बालेश्वर सिंह राठौर ने इस समस्या को लेकर कहा है कि नियम के विरुद्ध यहां पर छाई की डंपिंग की जा रही है, जिससे क्षेत्र में पॉल्यूशन की बढ़ गई है और इसके रोकथाम के लिए जिस भी कंपनी के द्वारा काम लिया गया है। उसके तरफ से किसी भी तरह के कदम नहीं उठाया गया है। उड़ती धूल भरी आंधी से ग्रामीण तथा आवाजाही करने वाले लोगों को सांस की बीमारियां हो रही है। गांव के तालाब दूषित हो रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। हमारी मांग है कि जल्द इस पर कोई कदम उठाया जाए, जिससे उड़ते छाई को रोका जाए और राज्य पॉल्यूशन विभाग के नियमों के अनुसार काम कराया जाए, अन्यथा इसके विरुद्ध हम लोग आंदोलन करेंगे।