EAST SINGHBHUM: पूर्वी सिंहभूम जिला में कचरा निष्पादन को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। प्रशासन जगह चिन्हित कर रही है लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा निष्पादन प्लांट नहीं लग रहा है। सबसे पहले जिला प्रशासन ने खैरबनी में कचरा निष्पादन प्लांट लगाने का काम शुरू किया। ठेकेदार को भी 30 परसेंट पैसा दे दिया गया लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण खैरबनी से कचरा निष्पादन प्लांट को हटा दिया गया। फिर दूसरी जगह जमीन चिन्हित की गई, लेकिन वहां भी ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन बैरंग वापस लौट गई ।
अस्त्र-शस्त्र लेकर विरोध प्रदर्शन
वहीं तीसरी बार जिला प्रशासन ने खैरबनी में ही प्लांट लगाने का निर्णय लिया और इसका ठेका झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्य सभा सांसद महुआ मांझी के पुत्र को दिया गया। उधर सरकार ने जल्द से जल्द कचरा निष्पादन प्लांट का काम शुरू करने का आदेश दिया है। तीसरी बार कचरा प्लांट लगाने को लेकर प्रशासन की सुगबुगाहट शुरू हो गई । वहीं फिर ग्रामीण सड़क पर है। खैरबनी पंचायत के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कचरा निष्पादन प्लांट लगाने के खिलाफ ग्रामीण अस्त्र-शस्त्र लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एकदिवसीय धरना दिया।