JAMSHEDPUR: जिला प्रशासन द्वारा खैरवानी में मोटर ट्रेनिंग सेंटर और कचरा प्लांट लगाया जाना है। उधर जिला प्रशासन ने मोटर ट्रेनिंग सेंटर और कचरा प्लांट लगाने को लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि पिछले दिनों जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया और अंततः कचरा प्लांट और मोटर ट्रेनिंग सेंटर का काम बाधित हो गया।
वहीं ग्रामीणों ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। ग्रामीणों ने कहा कि बिना ग्रामसभा किए प्रशासन और सरकार मोटर ट्रेनिंग सेंटर और कचरा प्लांट लगा रही है, जो कि गैरकानूनी है। प्रशासन के मनमानी रवैया को चलने नहीं देंगे । कचरा प्लांट लगाने को लेकर तीन जगह जमीन चिन्हित हुई और ग्रामीणों के विरोध के बाद कचरा प्लांट का निर्माण कार्य रुक गया। वही एक बार फिर मांझी महाल परगना ने मोटर ट्रेनिंग सेंटर और कचरा प्लांट का विरोध किया है।