मोतिहारी में पुलिस की टीम पर हमले का वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। किसी तरह पुलिस खुद को बचा कर वहां से भागी। मामला पिपरा थाने के शरीयत पुर गांव का है। खबर को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस रविवार से शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एएसआई सूर्य देव प्रसाद गश्ती कर रहे थे। गश्ती के दौरान वह सेमरा बाजार से शरियतपुर की ओर जा रहे थे, इसी बीच प्रभु हाई स्कूल के पास शराब तस्कर उदय अपने तीन साथियों के साथ खड़ा था। पुलिस ने उसे देखा तो पकड़ने के लिए गाड़ी से उतरी।
इस दौरान दो शराब तस्कर फरार हो गए। जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर के परिजनों को जैसे ही इसकी खबर लगी, वो ग्रामीणों के साथ पुलिस की ओर दौड़े। इस बीच पुलिसवाले और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें महिला सिपाही को हल्की चोटें आई। फिर भी पुलिस तस्कर को थाने ले गई। रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तक पुलिस ने इसमें शामिल करीब 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।