CHATRA : शहर के लकलकवा नाथ मंदिर के एक एकड़ 10 डिसमिल जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन मंदिर की है। जहां एक सौ वर्ष से भी अधिक समय से पूजा पाठ आदि का कार्य होते रहा है। परंतु भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर पड़ गई है। वे इसपर कब्जा करने के उद्देश्य से यहां पहले गुमटी लगवाया और गुमटी वालों से किराया वसूली करना शुरू कर दिया। अब इसपर घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मंदिर के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए। अन्यथा चक्का जाम से लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन सहित अन्य चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided