JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके पोटका के मौजा सरमन्दा के ग्रामीण शुक्रवार को डीसी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए मौजा सरमन्दा में हो रही अवैध खनन को बंद कराने की मांग की है। इससे पूर्व भी पोटका के अंचल अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी थी, परंतु इस ओर कोई कार्य नहीं हुआ। इससे आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतरे। ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि पारंपरिक ग्रामसभा सरमन्दा से लीज के लिए अनुमोदन प्राप्त नहीं है।
खनन से पर्यावरण प्रदूषित होगा और भूजल का स्तर नीचे चला जायेगा, जिससे कृषि के लिए जमीन सुख जायेगा और फसल नहीं होगा। ब्लास्टिंग से ध्वनि प्रदुषण होगा एवं घरों में दरारें पड़ेगी। पत्थर ढुलाई के लिए भारी वाहनों का इस्तेमाल होगा, जिससे गांव की सड़क खराब होगी। खनन से गड्ढे होंगे और पशुओं के गड्ढों में गिरने का खतरा होगा। इन सभी मांगों को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन के खिलाफ रोक लगाने का आग्रह किया अन्यथा ग्रामीण आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।