RAMGARH: रामगढ़ में बढ़ते अपराध और मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रदेश अध्यक्ष चरण केवट के साथ रामगढ़ थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह कुंतीया द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने रामगढ़ थाने का घेराव किया और थाने के समक्ष धरने पर बैठ गए। पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर के समर्थकों को थाने के बाहर किया गया। जबकि पूर्व विधायक और दो-तीन लोग थाने के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठे रहे।
मांगी गई घूस
पूर्व विधायक ने कहा कि थाना के एसआई द्वारा चरण केवट के साथ बिना वजह के मारपीट की गई है और घूस मांगी गई है। दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्यवाही की जाए। इधर रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित महतो ने पूरे मामले पर कहा कि किसी तरह की घुस नहीं मांगी गई है। कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस बीच पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। पुलिस के द्वारा पहले हाथ जोड़कर बैठे ग्रामीणों को उठाने का कोशिश किया गया। उसके बाद हल्का सा बल प्रयोग कर उन्हें गेट के बाहर प्रदर्शन करने को कहा गया।