हजारीबाग : हजारीबाग में होली की रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। झड़प में दोनों तरफ के लोग घायल हुए। जबकि आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए । मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। जैप के जवान को गांव में उतारा गया। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया । वहीं इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन कुछ लोग बैठकर ताश खेल रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ लोग पहुंचे। और उन्हें रंग लगाने लगे । दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई की मारपीट की नौबत आ गई। मारपीट के बाद जमकर पथराव और हिंसक झड़प होने लगे । दोनों तरफ के लोगो ने हथियार निकल लिया। वही एसडीपीओ को अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आना पड़ा।
एसडीपीओ को भी चोट आई
वही इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। घटनास्थल से एक देशी कट्टा के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बता दें कि इस मामला को शांत कराने की कोशिश में पुलिस भी झड़प का शिकार हो गई। जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें एसडीपीओ को भी चोट आई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा जवान भी घायल हो गए।