बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ा जा रहा है और अब इससे मौ’त भी होने लगी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी पटना में शुक्रवार की रात एक महिला की मौ’त हो गई। एनएमसीएच में भर्ती 60 वर्षीय महिला शीला देवी मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली थी। उन्हें अस्पताल में 25 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इलाज के दौरान उनकी मौ’त हो गई। अस्पताल अधीक्षक डॉ राजीव रंजन व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हुई मुसल्लहपुर हाट की शीला देवी कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।
लालू के पटना पहुँचते बड़ा फैसला, RJD के प्रदेश पदाधिकारियों की तीसरी लिस्ट जारी
एक्टिव मरीजों की संख्या 872 पहुंची
बिहार में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 852 से बढ़कर 872 हो गई है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 464 हो गई। जबकि गया में 39, भागलपुर में 53, पूर्णिया में 28, खगड़िया में 50, मुजफ्फरपुर में 29 एक्टिव मरीज है। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य कोरोना के 132 नए मरीज मिले। इनमें 45 मामले सिर्फ पटना के हैं। शुक्रवार को राज्य में 48 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। वहीं, अब तक कुल 31 मरीज संक्रमित अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
बिहार में अबतक 5 की मौ’त
कोरोना के इस सीजन में बिहार में अब तब 5 लोगों की मौ’त हुई है। शुक्रवार रात महिला की एनएमसीएच में मौ’त हो गई। इससे पहले 26 अप्रैल को कोरोना के कारण पटना एम्स में 35 वर्षीय युवक की मौ’त हो गई थी। एक हफ्ते पहले कोरोना के कारण पटना एम्स में भर्ती 7 महीने के बच्चे की मौ’त हुई थी। जबकि एनएमसीएच में पहले भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौ’त हुई थी। 75 साल के मरीज को सांस लेने में परेशानी थी। इससे पहले जहानाबाद की एक महिला की गया में इलाज के दौरान मौ’त हो गई थी।