JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी विशाल प्रसाद की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक गोली बरामद की है। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि घटना के 15 घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल चोरी के शक में मारी गोली
ऋषभ गर्ग ने बताया कि पूछताछ में अभिषेक ने बताया है कि उसकी मोबाइल चोरी हो गई थी। उसे शक था कि उसका मोबाइल विशाल ने ही चुराया है। वह विशाल को अपने साथ घर से बुलाकर ले गया था। बहस के बाद गुस्से में आकर उसने गोली चला दी। इस मामले में अभिषेक के साथी शाहरुख खान का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि अभिषेक पूर्व में भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है।