सारण: बिहार राज्य वार्ड सदस्य महासंघ के आवाह्न पर सारण सदर प्रखंड प्रांगण में जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव चन्दन प्रसाद एवं जिला सचिव रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर के सभी वार्ड सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया गया। आक्रोश मार्च के उपरांत जिला अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव चन्दन प्रसाद के नेतृत्व में सरकार द्वारा लगातार वार्ड सदस्यों के अधिकारों में कटौती एवं पंचायतो में वार्ड सदस्यों के अधिकारों के साथ साथ जनता के भी अधिकारो में हो रहे हनन के खिलाफ अपने विभिन्न मांगों को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप से आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो सदर प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य के साथ मिलकर 3 अक्टूबर को राज्य व्यापी धरना-प्रदर्शन एवं आक्रोश मार्च निकालेंगे।
सरकारी जमीन पर बनाई गई 250 दुकानों पर चला बुलडोजर