बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कंफ्यूजन दूर करवाते हुए बताया कि कुछ विरोधी तत्वों ने बिहार में झूठी खबर फैला दी थी की वार्ड सदस्यों को अब नल जल योजना से अलग कर दिया जाएगा। साथ ही उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो लगाकर इस बयान को सबके समक्ष रखा।
वार्ड सदस्य करेंगे नल जल योजना की देखभाल
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नल जल योजना (Nal Jan Yojana In Bihar) की देखरेख का काम वार्ड सदस्य ही करेंगे और इसके लिए उन्हें 2000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने कभी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों को नल जल योजना से जोड़े रखने का फैसला सरकार ने पिछले साल ही किया था। जिसका कोई संशोधन नहीं किया गया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही किसी कंफ्यूजन में रहें। सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस मामले कि जांच करने के निर्देश दिए गए है। जांच के बाद जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्यवाही होगी।
हर हाल में होगा आदेश का पालन
बिहार में अपराध कम करने में लगी प्रशासन ने छपरा में अपराधी के घर पर बुलडोजर चला दिया था। जिसपर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई भी कार्यवाही न्यायालय के आदेश से ही की जाती है। अगर न्यायालय ने आदेश दिया है, तो उसका हमें पालन करना ही होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्व मंत्री के अनुसार जो अवैध कब्जा करेंगे उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा।