मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक वारंटी ने पुलिस हाजत में खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना के मुन्ना साह के रूप में हुई है, जिसे उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मुन्ना साह को गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया था, और वहीं पर उसने अपने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात खुद थाने पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, जिसमें यह साफ देखा गया कि मुन्ना साह ने अपनी ही मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकीदार को निलंबित कर दिया है।
मुन्ना साह की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि वह नेपाल में अपनी बहन के घर रहती थीं, और एक जनवरी को ही मुन्ना नेपाल से घर लौटा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाने ले आई। संगीता देवी ने बताया कि मुन्ना साह नशे का आदी था और घर में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था, जिस कारण उसने थाने में शिकायत की थी।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या की घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं था।