RANCHI : जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में बीती रात 10 बजे सरजामडीह-तमाड़ रोड पर पंडरानी के पास पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान जमशेदपुर मानगो निवासी बिजली मिस्त्री अनूप दास के रूप में की गई है। बताया जाता है कि अनूप की कहीं और हत्या कर शव छिपाने के लिए स्कूटी से सारजमडीह से तमाड़ की ओर लाया जा रहा था। इस बीच पंडरानी के पास ब्रेकर पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिससे युवक का शव सड़क पर गिर गया। आसपास के लोग दुर्घटना समझकर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा है। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपी स्कूटी लेकर फरार हो गया।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तमाड़ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक के भाई अमित दास ने बताया कि अनूप कहीं जाने की बात कहकर घर से निकला था। अमित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। वही जिस स्कूटी से शव लाया जा रहा था उसकी तलाश की जा रही है।