[Team Insider]: गोपालगंज में शादी (Wedding) समारोह के दौरान हथियार (Weapon) लहराने कि घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही। ताजा मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवहीं तक्की गांव का है। जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे के धुन पर डांस करते हुए हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में एसडीपीओ संजीव कुमार ने मांझागढ़ पुलिस जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
हथियार लहराता वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि जिंस-टी शर्ट पहने एक युवक अपने हाथों में रायफल हथियार पकड़े हुए है। वह युवक डीजे पर डांस करते समय लड़खड़ाते हुए गिर रहा है। वहीं दूसरा युवक सफेद रंग का शर्ट पहना वहां पहुंचता है और रायफल को लेकर किनारे आ जाता है। बता दें की वह व्यक्ति डीजे पर डांस के दौरान जिस तरह से हथियार घुमा रहा है जिससे ऐसा लगता है कि अगर गोली चल जाती तो वहां किसी की जान चली जाती।
छानबीन में जुटी पुलिस
हर्ष फायरिंग के इस तरह के कई मामलों में देखा गया है कि लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस तरह के कारनामे पर कई जगह कार्रवाई भी हुई है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है, अक्सर इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाते हैं। डीजे के धुन पर डांस करते हुए हथियार लहराने वाले इस वीडियो कि आस-पास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो छवहीं तक्की गांव का है। जहां 25 जनवरी को एक शादी समारोह में शामिल हुए कुछ युवक हथियार के साथ डीजे के धुन पर हथियार लहराते हुए झूम रहे थे।
कानून की धज्जियां उड़ाई गई
हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में खुलेआम कानून कि धज्जियां उड़ाई जा रही है। बता दें की वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया है कि उन्हें इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है, यदि लाइसेंसी हथियार होगा तो लाइसेंस रद्द कराने कि अनुशंसा की जायेगी। इसके साथ ही हथियार लहरानेवाले कि पहचान और पुष्टि हो जाने के बाद कानून के अनुसार उनपर कार्रवाई की जाएगी।