बीजेपी कार्यालय में मनायी गयी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
RANCHI : भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर देश भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के बाबूलाल मरांडी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेता शामिल हुए. सभी ने स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज हमारे देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है जिन्हें पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. जरूरत है हमें उनके बताए हुए रास्ते और सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है।