भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप से जल रहे बिहार में मंगलवार की सुबह राहत के साथ हुई। मौसम ने मिजाज बदला है, जिसका अनुमान पहले से लगाया जा रहा था। अब मौसम विभाग ने साफ किया है कि बिहार के कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही इन इलाकों में तेज हवाओं के चलने की भी उम्मीद है। ठनका भी गिर सकता है। मौसम के इस बदले मिजाज के बीच मौसम विभाग ने एहतियात बरतने का अलर्ट जारी किया है।
2000 रुपए के नोट बदलने पर भाजपा नेता को आपत्ति, पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट
इन जिलों में होगी बारिश
- पूर्वी चंपारण
- मुजफ्फरपुर
- शिवहर
- सीतामढ़ी
- सारण
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार में बदले मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि जिन जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है, वहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका को लेकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है। किसानों को बारिश के दौरान खेतों में न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही खुले में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की भी सलाह दी गई है।