बिहार में दिन-प्रतिदिन हवा और प्रदूषित होती जा रही है। राजधानी पटना सहित कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अच्छा नहीं है। इनसब के बीच मौसम विभाग ने बिहार में आज बारिश होने की संभावना जताई है। दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में दो दिन बारिश होने के आसार हैं। बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 30 नवंबर को कैमूर और रोहतास जिले में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, शुक्रवार को गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा।
इन जिलों की हवा की AQI
बेगूसराय- 383
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
समस्तीपुर – 292
पटना- 419
आरा -340
गया- 306
छपरा- 323