दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों में लोग गर्मी से अब भी बेहाल है। और बारिश का इंतजार कर रहे है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रिपोर्ट जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश में 26 से बारिश होने की संभावना जताई है, वहीं बिहार के अलग-अलग जगहों पर 29 जुलाई से बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और भोजपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि राज्य के 8 जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई। जिससे इन जिलों में लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। जिनमें पूर्णिया के अमौर, पश्चिमी चंपारण के गुनहा, किशनगंज के ठाकुरगंज, चरघरी, पश्चिम चंपारण के रामनगर, त्रिवेणी सहित अन्य जगहों हल्की बारिश हुई। वहीं 21 जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।
स्कूल में बच्चों की संख्या 90% से कम होने पर शिक्षा सेवकों पर गिरेगी गाज.. के के पाठक का नया फरमान