[Team Insider] झारखंड राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता नजर आ सकता है। बात करें पिछले कुछ दिनों की तो राज्य के लोगों को ठंड से राहत थी । जहां सुबह में धुंध और कोहरा देखने को मिलता था लेकिन दिन चढ़ते ही अच्छी धूप खिली रहती थी। लेकिन एक बार फिर मौसम के बदलाव और बारिश से बढ़ने वाली ठंड लोगों को सताएगी। बताया जा रहा है कि राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के मौसम में दिख सकता है और इससे पूरे राज्य में बारिश होने की संभावनाएं हैं।
10 से 12 जनवरी पुरे राज्य में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 10 से 12 जनवरी तक झारखंड में बारिश का पूर्वानुमान है ।10 और 11 जनवरी को झारखंड के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को पूरे राज्य भर में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावनाएं हैं वहीं 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वही मौसम के हुए ऐसे बदलाव से तापमान में भी गिरावट आ सकती है जिससे राज्य में ठंड बढ़ सकती है।