RANCHI: यूट्यूब और सोशल मीडिया पर रिलीज RRRM Entertainment के बैनर तले बनी वेब सीरीज लाल कार्ड पार्ट-2 सोशल मीडिया,यूट्यूब पर एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। दर्शकों ने यूट्यूब पर रैंकिंग में लाल कार्ड को नंबर वन पर पहुंचा दिया है। अब लाल कार्ड वेब सीरीज का पार्ट 2 भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।
निर्माता एवं निर्देशक रविशंकर यादव ने दिखाने का प्रयास किया है कि हिंदुस्तान में सरकार के द्वारा खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत 85% लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। उस अनाज का कैसे-कैसे लोग बंटाधार कर रहे हैं और बंदरबांट कर रहे हैं। इसमें जन वितरण प्रणाली की दुकान,अफसर, बड़े-बड़े एजेंट ठेकेदार जिनका गिरोह काम कर रहा है। उसको दिखाने का प्रयास किया गया है। साथ ही सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया हैं कि सरकार की योजनाएं आम आदमी तक, अंतिम आदमी तक पहुंचे। और जो रियल में हकदार है उसके पास पहुंचे। लाल कार्ड का पार्ट 3 पार्ट 4 भी बनकर तैयार है।
लोकल कलाकारों ने किया अभिनय
ज्ञात हो कि सीरीज के लेखक महबूब आलम कार्यकारी निर्माता रामानंद तथा निर्देशक रविशंकर यादव हैं। इस लाल कार्ड में प्रमुख कलाकारों में रविशंकर यादव,राजीव रंजन साव,विनोद विश्वकर्मा,महेंद्र यादव,नरेश भारती,उमेश यादव, भोला दास, इत्यादि हैं। लाल कार्ड के निर्देशक रविशंकर यादव ने कहा की वेब सीरीज लाल कार्ड का निर्माण झुमरी तिलैया, कोडरमा जिला में पहली बार किया गया है। जिसमें झुमरीतिलैया के लोकल कलाकारों के द्वारा ही अभिनय किया गया है।