[Team Insider]: घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) आसनसोल (Asansol) पांडवेश्वर इलाके के फरीदपुर लावदोहा थाना की है। जहां कोयला चोरी करने के दौरान हुई धंसान से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना को लेकर इलाके में हलचल मची हुई है।
विधायक ने कार्य प्रणाली को जिम्मेवार ठहराया
मृतकों में श्यानल बाउरी, अनाहरी बाउरी, नटवर बाउरी और पिंकी बाउरी शामिल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों ने घटना के लिए पैच प्रबंधन, सीआईएसएफ, ईसीएल के सेक्युरिटी विभाग और स्थानीय थाना को जिम्मेवार ठहराया। पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने कहा कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां माइनिंग ऑपेरशन नहीं चल रहा था। डीसी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने घटना के लिए ईसीएल के सेक्युरिटी सिस्टम तथा पैच संचालक संस्था के कार्य प्रणाली को जिम्मेवार ठहराया है।