[Team Insider]: बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध (Crime) और बेखौफ अपराधियों (Criminals) का कहर देखा जा रहा है। घटना बेतिया पश्चिमी चंपारण (West Champaran) सिकटा बाजार की है। जहां मंगलवार को देर शाम को दो बाइक पर चार अपराधी सवार होकर आयें और ओम साईं इंटरप्राइजेज (Om Sai Enterprises) दुकान में तबातोड़ फाईरिंग शुरू कर दी। जिसमें राजू नाम के व्यक्ति को पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ मीरा शर्मा सिकटा थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो साथ में दल बल पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरा में कैद अपराधी बंदूक लेकर दिखाई दे रहा है लेकिन चेहरे नही पहचान आ रहा है। थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो ने बताया कि बहुत जल्द हीं अपराधी को पकड़कर जेल भेजा जायेगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided