खबर पश्चिम चम्पारण (Westchamparan) के रामनगर की है। जहां देर रात में मुजरा गांव के लोगों ने काफी मेहनत करने के बाद एक मगरमच्छ को पकड़ा है। मगरमच्छ लगभग 9 फीट का था। जिसे काफी मशक्कत के बाद गांव द्वारा पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया। बताते चलें कि बीते दस दिनों से यहां के गांव वाले मगरमच्छ से परेशान होकर पूरी रात जाग रहे थें। ताकि कोई ग्रामीण इसका शिकार न बन जाए।
रस्सी के सहारे जकड़ा
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बार-बार मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास विफल हो रहा था। इसी बीच मगरमच्छ शिकार की तलाश में तालाब से बाहर निकला। जहां कुछ लोगो ने उसे घूमते देखा जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई और सभी ग्रामीण एकजुट होकर उसे रस्सी के सहारे जकड़ दिया। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। वहीं वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंडक नदी में खुला छोड़ने के लिए ले अपने साथ ले गए। उल्लेखनीय है कि इस गांव के लोग अभी भी तालाब में और मगरमच्छ के होने की बात कह रहे हैं और भी भयभीत हैं।