घटना बगहा (Bagaha) की है जहां वार्ड नंबर 26 में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखा आभूषण लूट (Jewelery Robbery) की घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय घर के पुरुष सदस्य बाहर थें जिसका फायदा अपराधियों ने उठा लिया। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। नगर थाना से 500 मीटर की दूरी पर रामधाम मुहल्ला में अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर दो मोबाइल समेत करीब लाखों रुपए के आभूषण लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते हीं नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की लेकिन अब तक सफलता हाथ नही लगी है।
लाखों रुपए के आभूषण की चोरी
बता दें कि नगर के वार्ड 26 अंतर्गत रामधाम मुहल्ला निवासी अरुण कुमार के घर पर कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था। घर में सास एवं बहू हीं थे जिसका फायदा नकाबपोश अपराधियों ने उठाया और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दो मोबाइल समेत करीब लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिजनों के मुताबिक उनके घर में हाल ही में लड़के की शादी हुई थी और उसमें गहने मिले थें लेकिन एक हफ्ता बाद ही चोरों ने हाथ साफ लर दिया।
थाने के बगल से लूट
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब हो कि स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जिस जगह पर घटना का अंजाम दिया गया है वहां आए दिन शराबी एवं जुआरियों का जमावड़ा बना रहता है। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत नगर थाना को की जाती है उसके बावजूद जुआरियों पर कोई असर नही पड़ा है। वार्ड सदस्य ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है यही वजह है कि थाने के बगल से चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।