BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड अभ्यर्थी को मौका मिलेगा या नहीं इस पर अभी भी तलवार लटकी हुई है। वहीं बीएड अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी मौका मिलना चाहिए, उन्होंने भी बीएड योग्यता के आधार पर शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की है। जिसके बाद BPSC द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने को कहा गया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीएड अभ्यर्थी जिन्होंने डीएलएड किया हुआ है उन्हें शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
गया दौरे पर होंगे आज CM नीतीश, अत्याधुनिक घर्मशाला के निर्माण की रखेंगे नींव
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था D.EL.ED पास अभ्यर्थी ही हो सकते हैं प्राथमिक शिक्षक
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के तरफ से राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा गया था कि 5वीं तक पढ़ाने के लिए सिर्फ डीएलएड स्टूडेंट्स को ही मौका दिया जाएगा। जिसके बाद से ही BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड अभ्यर्थी को मौका मिलेगा या नहीं इसको लेकर सामंजशय बरकरार है। बीएड पास अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी मौका मिलना चाहिए जिसके बाद BPSC द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि वैसे अभ्यर्थी जो बीएड के साथ-साथ डीएलएड की भी योग्यता रखते हैं तो वे 09 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक अपना डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं।
बीएड और डीएलएड दोनों प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपने डैशबोर्ड पर लोगिन करने के उपरांत डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन संबंधी प्रमाण पत्र को अपलोड कर सकते हैं। जिससे यह कहा जा रहा है कि बीएड पास अभ्यर्थी जिन्होंने डीएलएड किया है उन्हें मौका मिल सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने करीब 79 हजार प्राथमिक शिक्षक के पद पर आवेदन करने वाले बीएड पास अभ्यर्थी को डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया है।