RANCHI : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के उड़ीसा स्थित आवास से लगातार करोड़ों रुपये की बरामदगी आयकर विभाग के द्वारा की जा रही है। इस विषय में झारखंड प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस का घोटाला से नाता रहा है। राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर की दबिश और कैश बरामदगी प्रवर्तन को सौंप देना चाहिए ताकि आय का मूल स्रोत का पता चल सके। अब तक देश के जितने बड़े घोटाले हुए हैं, लगभग सभी घोटालों में कांग्रेस का हाथ देखा गया है। झारखंड अब तक घोटाले में जो बदनामी झेल रहा है, उससे झारखंड को अविलंब बाहर निकाला जाना चाहिए।