RANCHI: राजधानी के बीचों बीच 4.53 करोड़ की लागत से जयपाल सिंह स्टेडियम का काम अंतिम चरण में है। स्टेडियम का कायाकल्प लगभग पूरा हो चुका है। अब सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप देने में एक हफ्ते से दस दिन का समय और लग सकता है। रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने बताया कि कार्य पूरा होने को है। उद्घाटन के बाद आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। मैदान के तीन वर्ष तक रख रखाव की जिम्मेवारी रेवांत इंजीनियर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ही होगी।
क्या क्या है पार्क में नया
स्टेडियम में फुटबॉल मैदान बनाया गया है। इसके अलावा लॉन टेनिस व बास्केटबॉल का कोर्ट भी बनाया गया है। मैदान में बैठकर मैच देखने के लिए गैलरी का भी निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 200 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे। बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया बनाया गया है। जहां झूले और स्लाइडर लगाए गए हैं। साथ ही ओपन जिम, कैफेटेरिया और शौचालय का निर्माण भी किया गया है।
स्टेडियम के चारों तरफ आठ फीट चौड़ा पाथवे बनाया गया है, ताकि लोग मॉर्निंग वॉक कर सकें। स्टेडियम का ज्यादातर हिस्सा ओपन स्पेस वाला है, साथ ही हरियाली के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं। स्टेडियम की सबसे खास बात यह है कि मैदान के इंट्री प्वाइंट के समक्ष साल 1928 में ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलानेवाले हॉकी टीम के कप्तान मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा भी लगायी गई है। जिसमें चार चांद लगाने के लिए फव्वारे लगाए गए है। मैदान की दीवारों पर खेलों से जुड़ी चित्रकारी की गई है। साथ ही मैदान में फोटो गैलरी का भी निर्माण किया गया है।