राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जब भी कोई नेता हमलावर होता है, बेटी रोहिणी आचार्य उसके सामने ढाल की तरह खड़ी हो जाती है। वो सोशल मीडिया के जरिए खुलकर जवाब देती हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव को चारा चोर कहा। जिसपर रोहणी आचार्य भड़क गई। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को जमकर खरी खोंटी सुनाया है।
रोहिणी ने योगी को दिया जवाब
दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पार्टनर लालू यादव ने चारा घोटाला किया तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों के दिमाग में इतना गोबर भर गया कि उन्होंने गोबर घोटाला कर 1300 करोड़ रुपये हड़प लिए। जिसपर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक फोटो शेयर किया। जिसमें लालू यादव और योगी आदित्यनाथ एक साथ दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि “अरे बुड़बक रिबन पकड़ ठीक से नहीं तो मार देंगे दो मुक्का नाच के गिरेगा थाईलैण्ड में।”
“योगी पर दर्ज थे कई मामले“
रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकी उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर कई आरोप लागाए। रोहिणी आचार्य ने कहा कि हत्यारा धोंगी दंगाई योगी पर संज्ञेय अपराध व् अन्य आपराधिक मामलों के दर्जनों मुक़दमे दर्ज थे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के वक्त, मुख्यमंत्री बनते ही योगी सरकार ने पहला निर्णय तमाम मुकदमों की वापसी का लिया। जिनमें हत्या के प्रयास , दंगे भड़काने के उद्देश्य से धार्मिक विद्वेष फ़ैलाने , जमीन कब्जे के लिए प्रतिबंधित विस्फ़ोटकों का इस्तेमाल करने जैसे संगीन मामले भी शामिल थे। संसद में योगी के रोने का कारण भी इन्हीं मुकदमों में सजा पाने व् जेल जाने का भय था।”
योगी के साथ शाह पर भी निशाना
रोहिणी आचार्य ने कहा कि “अजीब विडम्वना है एक सत्यापित आदतन अपराधी देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा है। जिसने कुर्सी पर काबिज होते ही सबसे पहले अपने ऊपर दर्ज सारे ( दर्जनों ) मुकदमे वापस लेने का सरकारी निर्णय पारित करवाया था और इससे भी ज्यादा अफ़सोस की बात तो ये है कि आज देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी उस शख्स के हाथों है। जिसे माननीय न्यायालय ने तड़ीपारी की सजा सुनाई थी और उसके बारे में कहा था कि ये शख्स सभ्य – समाज के लिए खतरा है और जिसे सीबीआई ने अपनी दायर चार्जशीट में अवैध वसूली – उगाही करने वाले एक गिरोह का सरगना – संचालक बताया था।”