RANCHI : राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित कर झारखंड बीजेपी और झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर राजनीतिक प्रतिक्रिया व्यक्त की एवं उत्तराखंड में हुए हादसे को बहुत ही संवेदनशील घटना बतलाया। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि टनल में फंसे झारखंडी मजदूर की चिंता झारखंड सरकार को है और इसी कारण मुख्यमंत्री ने एक टीम को वहां जाने और लगातार रेस्क्यू में लगे लोगों से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि बाबूलाल मरांडी ने बयान दिया था कि उत्तराखंड में फंसे मजदूरों की कोई चिंता झारखंड सरकार को नहीं है। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी का मानसिक संतुलन खो गया है।
झामुमो के प्रेस वार्ता पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो पर पलटवार करते हुए कहा कि NRC का समर्थन नहीं कर झामुमो अपना आदिवासी विरोधी चेहरा दिखा रहा है। इन मुस्लिम बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के द्वारा झारखंड के मुसलमान का हक मारा जाता है। अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं का फायदा यही उठा लेते हैं। आदिवासी बेटियों से शादी कर ये पंचायत और नगर निकायों पर काबिज होते हैं और जमीन के मालिक बन जाते हैं। फिर भी झामुमो इनका विरोध नहीं कर अपना आदिवासी विरोधी चेहरा दिखा देता है। झामुमो का शीर्ष नेतृत्व बाबूलाल फोबिया से ग्रसित है। अब उन्हें भय सता रहा है कि जब बाबूलाल जी सत्ता में आएंगे तो अपने वादे के अनुरूप भ्रष्टाचार करने वाले सभी नेताओं को लाल कोठी का रास्ता दिखाएंगे, इसलिए ये अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।