बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से किए जाने ने सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अलग पार्टी के नेता इसपर अपनी प्रतिक्रिया के रहे हैं। जाप प्रमुख पप्पू यादव यादव ने भी नीतीश को देश का दूसरा गांधी बताए जाने का समर्थन किया है। जिसपर जनसुराज पदयात्रा में लगे प्रशांत किशोर ने चुटकी ले ली है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर पप्पू यादव जैसे लोग नीतीश कुमार को गाँधी बता रहे हैं तो फिर ये चिंता का विषय है।
प्रशांत किशोर ने ली चुटकी
दरअसल प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा इनदिनों सीतामढ़ी में का चल रही है। यहाँ पत्रकारों ने उनसे पप्पू यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार का आचरण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मिलता-जुलता बताया था। इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि कौन किस नेता के लिए क्या कह रहा है इस पर हम टिप्पणी क्या करें? पप्पू यादव अगर गांधीवाद की बात कर रहे हैं , ये कह रहे हैं कि कौन गांधीवादी है और इसका सर्टिफिकेट अगर पप्पू यादव देने लगें तो फिर ये चिंता का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के बारे में जहां तक बात है, वो गांधी की बात तो करते ही रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने गांधी जी के बारे में क्या कहा और क्या किया, उसमें कोई तालमेल नहीं दिखता है।