RANCHI : ईडी एक्शन मोड में है। एक के बाद एक कई मामलों में जानकारी जुटाई जा रही है। अब ईडी जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की पत्नी से पूछताछ करेगी। बताते चलें कि दिनेश गोप की दो पत्नियां हीरा देवी और शकुंतला कुमारी है। ईडी के अधिकारी दोनों से जेल में पूछताछ करेंगे। रांची पीएमएलए कोर्ट ने दो दिनों की पूछताछ की परमिशन दे दी है। एनआईए की स्पेशल टीम ने दिनेश गोप की दोनों पत्नियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप से कई दिनों तक पूछताछ की गई थी। जिसमें उसने पैसों को निवेश करने की बात स्वीकार की थी। लेकिन कुछ बातें उसने ईडी को नहीं बताई। इसलिए ईडी उसकी पत्नियों से पूछताछ करेगी। सुप्रीमो दिनेश गोप को ईडी ने मई में गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस को काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे। वहीं जंगल में जमीन के अंदर से दिनेश गोप की छिपाई गई जिप्सी भी बरामद की गई थी।