झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी के बयान पर झारखंड की सियासत गरमा गई है। दरअसल झारखंड सरकार के मंत्री और जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी 24 अक्टूबर को जामताड़ा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए BJP प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर कहा था कि ‘वह बॉरो खिलाड़ी हैं। भाजपा ऐसे लोगों को हाईजैक करके उम्मीदवार बना देती है, जो रिजेक्टेड हैं।’
इरफान अंसारी के इस बयान का वीडियो वायरल हुआ, इसके बाद उन पर BJP नेताओं ने जमकर हमला बोला। सीता सोरेन ने कहा कि ‘इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।’ हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि ‘सीता सोरेन मेरे क्रॉप किए गए वीडियो के सहारे चुनाव जीतना चाहती हैं, लेकिन याद रखें कि जामताड़ा की जनता मेरे साथ है और मुझे भली-भांति जानती है। वे चाहे जितने भी तिकड़म लगा लें, जनता का विश्वास मुझ पर अडिग है। मुझे बदनाम करने का यह प्रयास न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा पर आघात है, बल्कि सच्चाई को दबाने का षड्यंत्र भी है। सीता सोरेन और भाजपा के इन प्रयासों के खिलाफ मैं कोर्ट में 100 करोड़ का मानहानि का दावा करूंगा और चुनाव आयोग में भी इस मामले को उठाऊंगा।’
बता दें कि इरफान अंसारी 10 साल से जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, वे 2014 और 2019 के लगातार दो विधानसभा चुनावों में जीते हैं। वे फिलहाल झारखंड की हैमंत सोरेन सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, उनके पास ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण कार्य मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय हैं। इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी भी कांग्रेस के नेता थे और जामताड़ा क्षेत्र के विधायक थे। इरफान अंसारी पेशे से डॉक्टर हैं।