[Team Insider]: पूर्वी चंपारण जिला में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में एक शख्स जमीन पर बैठा दिख रहा है। वहीं एक महिला अपने हाथ में चप्पल लिए उस युवक की पिटाई करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि जमीन पर बैठा युवक सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है और चप्पल से पिटाई कर रही महिला उस युवक की पत्नी है। दिलचस्प मामला लगता है कि महिला चप्पल से अपने पति के सिर से इश्क का भूत उतार रही थी।
इश्क के नशे में था शादीशुदा युवक
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव की एक लड़की की शादी सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में हुई थी। कुछ दिनों पहले महिला अपने मायके गयी। उस बीच फुलवरिया का लगभग 35 वर्षीय एक शादीशुदा युवक महिला से मिलने मनकररिया गांव पहुंच गया। वहीं उस युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों के पहल पर युवक की पत्नी को इसकी सूचना दी गई। पकड़े गए युवक के गांव से कुछ लोग आए। साथ हीं युवक की पत्नी ने अपने भाई को बुला लिया। युवक की पत्नी अपने भाई के साथ मनकररिया गांव पहुंची।
चप्पल से पिटाई के बाद उतरा इश्क का बुखार
काफी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच जमीन पर बैठे युवक की पत्नी ने चप्पल से जमकर उसकी पिटाई की। इसी बीच वीडियो में एक युवक पैर से प्रहार करता नजर आ रहा है। बता दें की पैर से मारने वाला युवक, जमीन पर बैठे युवक का साला है। वहीं इन सभी घटनाक्रम से पुलिस अंजान है। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। इधर बाद में स्थानीय लोगों ने उस युवक से लिखित बॉन्ड बनवाकर उसे अपने गांव भेज दिया है।