जमशेदपुर: एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर खुद को घर में कैद कर लिया। यह मामला जमशेदपुर का है । जहां एक महिला अपने पति की हत्या कर दी। वही इस घटना से पुलिस घंटों परेशान रहे । बता दें कि महिला का नाम मीरा सिंह है । जो उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड सुभाष कॉलोनी में रहती है। वही मृतक पति का नाम अमरनाथ सिंह है।
RCP, उपेंद्र के बाद हरिवंश की बारी? JDU में फिर उठा तूफान
घटना की पूरी जानकारी
इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब घर से बदबू आने लगा । वहीं इस घटना की सूचना मृतक अमरनाथ के बेटे को दी गई। बेटे ने पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी । जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घर के अंदर घुसे और इसी दौरान मीरा सिंह ने सभी को घर से भगा दिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने शव की एक झलक देखी। शव को जलाने का प्रयास किया गया।
पुलिस के पहुंचते ही मीरा सिंह ने सभी को रोक दिया और बहस करने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मीरा अपने घर पर बिजली का करंट दौरा राखी है जिस कारण कोई घर के अंदर नहीं जा पा रहा है बता दे कि मीरा सिंह दिमागी तौर से सही नहीं है। वहीं मृतक हो अमरनाथ रियल एस्टेट का बिजनेस करते थे । उन्हें चार-पांच दिनों से नहीं देखा गया। फिलहाल पुलिस पूरे दल बदल के साथ शव को निकालने का प्रयास किया और मामले की छानबीन में जुट गए।