रांची : एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। बता दें कि रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र का यह मामला है ।जहां पर लेंडा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। कंचन मुंडा का प्रेमी पुलिस के जवान में पदस्थापित है। जिसका नाम इलियाजर कुजूर है।
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
वही बता दे कि लेंडा मुंडा की पत्नी 3 बच्चों की मां है। और वह कार्यालय में अनुसेवक का काम करती है। लापुंग थाना में पदस्थापित पुलिस जवान इलियाजर कुजूर और कंचन मुंडा दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था । वहीं मंगलवार की देर शाम कंचन मुंडा अपने प्रेमी के साथ मिल कर लेंडा की गला घोट कर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्या की खबर आसपास के लोगों में फैल गई । वहीं परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पुलिस जवान को बचाने का प्रयास कर रही है। और मौके से उसे गायब कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आरोपी पुलिस के हिरासत मे
ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करें। वही ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे। लेकिन पुलिस जबरन शव को उठाकर थाना ले गई। जहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं देर रात लेंडा मुंडा के शव को थाने से ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लिया। और शव को पुनः मृतक के गांव ले गए । देर रात तक हंगामा होता रहा। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रजत ,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार लापुंग पहुंचे । वही सुबह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मृतक के गाँव पहुंचे। जहा परिजनों और ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वही उन्होंने कहा दोषी को सजा जरूर मिलेगी। ग्रामीण एसपी नौसाद आलम ने बताया कि आरोपी पुलिस के जवान इलियाजर कुजूर और लेंदा मुंडा की पत्नी कंचन मुंडा को हिरासत मे ले लिया है।