सीएम नीतीश को 3 मार्च को पटना में होने वाली महागठबंधन रैली में आने के लिये RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने आमंत्रित कर दिया. उन्होंने कहा कि 3 मार्च की रैली का इंतजार कर रहे हैं हम लोग। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ सम्राट चौधरी भी मौजूद थे हालांकि दोनों ने कुछ नहीं कहा। दरअसल सदन में जब नीतीश कुमार प्रवेश कर रहे थे तब उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। उसी वक्त गेट पर RJD विधायक भाई वीरेंद्र भी पहुंच गये थे। उसी दौरान उन्होंने यह बातें कहीं, नीतीश ने बिना कुछ कहे हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन कर मुस्कुराते हुए सदन में चले गये।
3 मार्च को गांधी मैदान में होगी रैली
पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन ने जन विश्वास महारैली करने का ऐलान किया है। पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी और डी राजा इस महारैली को संबोधित करेंगे। अब इसी रैली में शामिल होने के लिए राजद विधायक के तरफ से नीतीश कुमार को दी गई है।