आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का मास्टर प्लान
प्रभु राम ही लगायेंगे अब बेरा पार। बिहार में भाजपा ने लोकसभा की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए बहुत पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। बिहार में इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव केलिए राम मंदिर का सहारा ले रही है। दरअसल भाजपा बिहार के लोगों को मुफ्त में अयोध्या धाम की यात्रा करवाने का प्लान बना रही है। शनिवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मीटिंग कर बिहार के 50 लाख श्रद्धालुओं को 22 जनवरी के बाद के तीन महीने में अयोध्या यात्रा कराने केलिए निर्णय लिया गया है । इस सन्दर्भ में भाजपा ने बिहार के विभिन्न स्टेशनों से अयोध्या के बीच प्रतिदिन 80-100 विशेष ट्रेन चलाने की सोची है। इसके लिए टिकट निःशुल्क मिलेगी। प्रतिदिन 70 से 80 हजार श्रद्धालुओं को ले जाने केलिए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्देश दिया है। फिलहाल इन स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग बनाई जा रही है। साथ ही तीन दिवसीय इस अयोध्याधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं आश्रय की व्यवस्था भी नि:शुल्क होगी। यही नहीं, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को ले जाने की भी पुरजोर तैयारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सम्राट ने सभी सदस्यों को यात्रा कार्यक्रम से विगत कराया। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से नवविकसित एजेंडा से भी अवगत कराया। इसके अलावे अयोध्याधाम यात्रा के लिए पन्ना प्रमुख के माध्यम से बूथ अध्यक्षों को घर-घर से संपर्क स्थापित करने की जिम्मेदारी दी। कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी द्वारा दी गयी है।