दिवंगत सांसद बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बात की चर्चा हो रही है कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं। यदि वो लड़ेंगी तो कहाँ से लड़ेंगी। इन चर्चाओं के बीच हिना शहाब ने के बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिवान के लोग चाहेंगे तो वो जरुर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। हालांकि हिना शहाब तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और तीनों बार उन्हें हार ही मिली थी।
तीन बार हार चुकी हैं चुनाव
दरअसल, हिना शहाब से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी, अगर सीवान के लोग चाहेंगे तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सीवान जिले का हर परिवार, उस परिवार का एक-एक बच्चा, मेरे गार्जियन, मेरे भाई-बंधू जो चाहेंगे वही होगा। बता दें कि 2009, 2014 और 2019 में भी हिना शहाब ने सिवान से चुनाव लड़ा था। तीनों ही बार उन्हें हार का सामना कारण पड़ा। जेडीयू गठबंधन से सरकार बनी, लेकिन शहाबुद्दीन परिवार को आरजेडी ने ना ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी और ना ही सरकार बनने के बाद एक बार भी कोई बड़ा नेता मिलने नहीं आया। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हुआ कि हिना शहाब किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ेंगी।