जाति आधारित गणना पर रोक लगाने वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। बुधवार को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिकाकर्ता के वकील दीनू कुमार और पटना हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से अधिवक्ता पीके शाही की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसले के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। आज यानी 4 मई को पटना हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। जिसके बाद ये साफ हो जाएगा की जाति आधारित गणना पर रोक लगेगी या नहीं।
लालू के लाल तेजप्रताप का रौब, बाबा बागेश्वर को लेकर कहा भूल गए हैं बिहार में किसकी सरकार है
दोनों पक्षों को सुन चुकी है कोर्ट
बता दें कि बीते दिन चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ ने सुनवाई की थी।कोर्ट ने ये जानना चाहा कि जातियों के आधार पर गणना व आर्थिक सर्वेक्षण कराना क्या कानूनी बाध्यता है? कोर्ट ने ये भी पूछा है कि ये अधिकार राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में है या नहीं? साथ ही ये भी जानना कि इससे निजता का उल्लंघन होगा क्या। जिसके बाद सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट में दलील दी गई कि राज्य सरकार ने जातियों और आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है।उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कराने का ये अधिकार राज्य सरकार के अधिकारक्षेत्र के बाहर है।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार जातियों की गणना व आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है।उन्होनें ने बताया कि ये संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत है। दूसरी तरफ दूसरी तरफ राज्य सरकार के अधिवक्ता पीके शाही ने दलील दी कि जन कल्याण की योजनाएं बनाने और सामाजिक स्तर सुधारने के लिए ये सर्वेक्षण किया कराया जा रहा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख दिया है। अब कल ही ये फैसला होगा कि जातीय आधारित गणना पर रोक लगेगी या नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने भेजा हाईकोर्ट
दरअसल जाति आधारित गणना पर रोक को लेकर सबसे पहले 21 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। साथ ही जल्द सुनवाई करने की मांग के गई थी। 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ती टी एस नरसिन्हा की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट को इस मामले में 3 दिन के अंदर सुनाई करने का आदेश भी दिया था। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट में सुनाई हुई और आज फैसला सुनाया जाना है। बता दें कि बिहार में 7 जनवरी 2023 में पहले चरण की जाति आधारित गणना हुई थी वहीं दूसके चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से की गई हैं।