RANCHI : पंचम झारखंड विधानसभा का त्रयोदश शीतकालीन सत्र आगामी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आहुत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्री परिषद की स्वीकृति दे दी गई है। इससे संबंधित प्रस्ताव पर झारखंड के राज्यपाल ने बुधवार को ही अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। झारखंड के पांचवीं विधानसभा के गठन के 4 साल बाद यह पहला सत्र होगा जिसमें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी नेता प्रतिपक्ष रहेंगे
झारखंड कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र के दौरान जन सरोकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होनी है। सत्ता पक्ष या विपक्ष के आपसी सामंजस्य से सत्र चलनी चाहिए। विधानसभा से अधिक से अधिक प्रश्न का हल और समाधान हो ताकि झारखंड का विकास तीव्रता के साथ एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के लोगों को मिले।