शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पास 8533 करोड़ की अनुपूरक बजट पेश हुआ है, जिसमें स्वास्थ्य के लिए 434 करोड रुपए का बजट रखा गया है। वहीं शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच राज्य सरकार ने तीन विधेयक वापस लिया। जिसमें 9 सितंबर 2021 को सभा द्वारा पारित झारखंड वित्त विधेयक 2021, 24 मार्च 2022 को सभा द्वारा पारित झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन(संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2022 और 3 अगस्त 2022 को सभा द्वारा पारित झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 शामिल है। गौरतलब है कि इन विधेयकों को कतिपय त्रुटियों के कारण राज्यपाल ने वापस कर दिया था।
8533 करोड़ की अनुपूरक बजट पेश
ऊर्जा विभाग : 2733 करोड़ रुपये
कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग: 595 करोड़ रुपये
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग: 197 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग: 434 करोड़ रुपये
गृह , कारा एवं आपदा विभाग: 220 करोड़ रुपये
श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग: 160 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास विभाग: 217 करोड़ रुपये
नगर विकास एवं आवास विभाग: 251 करोड़ रुपये
ST , SC , OBC अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: 1058 करोड़ रुपये
ग्रामीण कार्य विभाग: 350 करोड़ रुपये
महिला बाल विकास विभाग: 1158 करोड़ रुपये