छपरा शहर के संजीवनी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर देर रात एसपी आवास का घेराव किया। जिसके बाद बाजार थाना की पुलिस पदाधिकारी ने महिला के परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के बयान पर उक्त नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामले को लेकर बताया जा लेकर बताया जा रहा है कि गुदरी राय के चौक मोहल्ला निवासी अतुल्य वर्मा की पत्नी रेखा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद बीते दिन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चे की स्थिति सही नहीं थी, स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया। जबकि महिला का उपचार इसी नर्सिंग होम में चल रहा था। इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं लोगों ने नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर का दरवाजा भी तोड़ डाला। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के बयान पर उक्त नर्सिंग होम पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लेकिन रात्रि होने के कारण शव के पोस्टमार्टम को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति ली जा रही थी। तभी परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर एसपी आवास पर पहुंच गए और वहां हंगामा करते हुए चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद उग्र भीड़ और आक्रोशित लोगों को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में हुई। सभी लोग शव वाहन में छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौंपा। घटना गुरुवार की देर रात्रि की है।
जमीन विवाद में दो पक्षों में खू’नी झड़प, महिला समेत पांच लोग घायल