छपरा में महिला आईएएस अफसर प्रियंका रानी पर होमगार्ड जवान से गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है। होमगार्ड ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, उनकी ड्यूटी प्रियंका रानी कहीं और लगाना चाहती थी। जब उन्होंने इसके लिए मना किया उनके साथ गाली गलौज की गई, इसके बाद ही उनके साथ मारपीट भी की गई। होमगार्ड की पिटाई से होमगार्ड संघ में काफी आक्रोश है, उन्होंने इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है अगर कार्यवाही नहीं की गई तो संघ होमगार्ड काम का बहिष्कार करेंगे। फिलहाल होमगार्ड हॉस्पिटल में भर्ती है, उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
न्याय न मिलने पर होमगार्ड ने दी काम के बहिष्कार की धमकी
बताया जा रहा है कि आईएएस अफ़सर प्रियंका रानी छपरा में उप विकास आयुक्त (DDC) के पद पर तैनात हैं वहीं होमगार्ड अशोक कुमार साह डीडीसी आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार रात करीब 12:00 बजे प्रियंका रानी डीडीसी आवास पहुंची और उन्होंने होमगार्ड से वहां ड्यूटी करने की वजह पूछी, जिसपर होमगार्ड ने कहा की मेरी ड्यूटी है। जिसके बाद प्रियंका रानी ने कहा कि तुम मेन रोड पर जाकर ड्यूटी करो, जिसको लेकर अशोक साह ने ये कहते हुए मना कर दिया मेन रोड पर हथियार लूट जाने का डर है इसलिए वहां ड्यूटी नहीं कर सकते, जिसके बाद आईएएस अफसर ने होमगार्ड के साथ गाली गलौज की और गाड़ी में रखा एलुमिनियम के तार वाले रोड से उनकी पिटाई कर दी।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अन्य होमगार्ड जवान और ड्राइवर ने उनकी जान बचाई।वहीं मामला सामने आने के बाद होमगार्ड संघ के सदस्यों ने मंगलवार को सारण DM अमन समीर से मिले और न्याय की गुहार लगाई। संघ का कहना है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। जिसके DM ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।