बेतिया: शुक्रवार की देर रात एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई, इस हादसे में महिला की जान चली गई, वहीं दो मासूम बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की उम्र पांच साल और तीन साल है। जबकि महिला की उम्र 35 साल के करीब थी। घटना गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चमुआ स्टेशन के पास की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नरकटियागंज आ रही 05040 सवारी गाड़ी के आगे एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कूद गई। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गई। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पर रेल इंस्पेक्टर के के सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद रेल पुलिस दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची और उनका इलाज कराने में जुटी हुई है। घटना में पांच साल के बच्चे का एक पैर कट गया है। वहीं पुलिस ने महिला के श’व को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि महिला चमुआ स्टेशन के पास पिलर संख्या 254/18 के पास ट्रेन के आने के साथ ही कूद गई।