Team Insider: बिहार के भगवानपुर(Bhagwanpur) दियारा इलाके में गंडक नदी(Gandak River) में एक दु:खद घटना घटी है। ग्रामीणों ने बताया कि 19 जनवरी बुधवार की सुबह 11 बजे खाना खाने के बाद रोज की तरह ये लोग नदी के उसपार खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे। भगवानपुर में गंडक नदी में नाव पर 25 लोग सवार थे। ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटा और नाव हादसा हो गया। महज एक शव को निकाला जा चूका है। बाकी लोगें की तलाश जारी है।
लापता लोगों की खोज में जूटी पुलिस
बता दें की गंडक नदी से महिला का शव बरामद किया गया है। जो की जादोपुर थाने की बइपटी गांव के राज कुमार बिंद की पत्नी रजनी देवी बतायी जा रही हैं। वहीं स्थानीय गोताखोर और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा शव की तलाश जारी है।अबतक लापता होने वालों में विशंभरपुर थाना के खेम मटिहनियां गांव के इंद्रजीत प्रसाद भी शामिल हैं। जो ट्रैक्टर का चालक व मालिक दोनों ही है। साथ ही बरईपटी के जगपति साह की पत्नी उमा देवी, बेतिया नौतन थाना के भगवानपुर गांव के सत्यनारायण यादव की 12 वर्षीय बेटी सरोज कुमारी, नंदलाल यादव की 14 वर्षीय बेटी पुनिता कुमारी भी शामिल है। साथ ही मौके पर गोपालगंज के एसडीओ, एसडीपीओ व वरीय अधिकारी पहुंचे चुके है। बाकी लापता लोगों की पहचान को लेकर पुलिस अब भी काम कर रही है।