बिहार पुलिस बल में महिलाओं की संख्या करीब एक चौथाई होने की वजह से नई तबादला नीति में इस पर मंथन हो रहा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा बनायी जा रही नई तबादला नीति के तहत महिलाओं को मनचाही पोस्टिंग मिलेगी। ताकि महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी व परिवार के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।
तबादले के लिए महिलाओं को मिलेगा तीन विकल्प
महिलाओं के तबादले को लेकर एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि महिला के तबादले के प्रावधानों पर विचार हो रहा है। उच्च स्तर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों को तैनाती के लिए तीन स्थानों के चयन का मौका मिल सकता है। उनको पहली, दूसरी व तीसरी प्राथमिकता बतानी होगी। जिस महिला पुलिसकर्मी के पति पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उसको एक कार्यक्षेत्र में पदस्थापित करने को प्रमुखता मिलेगी।